सोशल,पॉलीटिकल,इकोनामिक रिसर्च,काउंसिल (SPERC) द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है .

विषय : हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति और भविष्य
प्रतियोगिता के विवरण एवं शर्तें :
1.यह प्रतियोगिता निशुल्क है !
2.निबंध की स्कैन या अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीर ही सबमिट करेंगे !
3.निबंध को मेल करते समय अपना नाम, पता, कांटेक्ट नंबर जरूर भेजें !
4.विजेताओं की घोषणा 18 सितंबर 2022 को काउंसिल की वेबसाइट www.sperc.org एवं काउंसिल के सोशल मीडिया अकाउंट पर की जाएगी !
5.निबंध का मूल्यांकन इन मापदंडों के आधार पर किया जाएगा –
- सामग्री की मौलिकता एवं स्पष्टता
- विश्लेषण और अनुसंधान की गुणवंता
- निबंध की भाषा और संरचना
6.निर्णायक मंडली का निर्णय अंतिम होगा !