SPERC द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

सोशल,पॉलीटिकल,इकोनामिक रिसर्च,काउंसिल (SPERC) द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है .

विषय : हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति और भविष्य
प्रतियोगिता के विवरण एवं शर्तें :
1.यह प्रतियोगिता निशुल्क है !
2.निबंध की स्कैन या अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीर ही सबमिट करेंगे !
3.निबंध को मेल करते समय अपना नाम, पता, कांटेक्ट नंबर जरूर भेजें !
4.विजेताओं की घोषणा 18 सितंबर 2022 को काउंसिल की वेबसाइट www.sperc.org एवं काउंसिल के सोशल मीडिया अकाउंट पर की जाएगी !

5.निबंध का मूल्यांकन इन मापदंडों के आधार पर किया जाएगा –

  • सामग्री की मौलिकता एवं स्पष्टता
  • विश्लेषण और अनुसंधान की गुणवंता
  • निबंध की भाषा और संरचना

6.निर्णायक मंडली का निर्णय अंतिम होगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *